आज यानी 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 की शुरुआत हो रही है। भारत-पाकिस्तान विवाद के कारण कुछ दिनों के लिए स्थगित हुए आईपीएल 2025 को फिर से शुरु किया गया। है। इस दौरान पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही बारिश विलेन बन गई है।
बता दें कि, मौजूदा समय में बेंगलुरु में फिलहाल तेज बारिश हो रही है। जिस कारण टॉस में देरी हो सकती है। वहीं बारिश के चलते कवर्स से मैदान को ढका गया है लेकिन कवर्स के ऊपर भी काफी पानी है।
बता दें कि, आरसीबी ने अभी तक 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। अगर आरसीबी आज ये मुकाबला जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता 12 मैच में 5 जीत और 11 अंक के साथ छठे नंबर पर है। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा।