Sorting by

×

RCB vs KKR Highlights: बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी- केकेआर का मुकाबला, चिन्नास्वामी में दर्शक विराट कोहली की एक झलक पाने को तरसे, केकेआर प्लेऑफ से बाहर

1 हफ्ते बाद फिर से शुरू हुए आईपीएल 2025 की शुरुआत मायूसी भरी रही। दरअसल, आरसीबी और केकेआर का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। बेंगलुरु में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया। ये मैच विशेष रूप से केकेआर के लिए बेहद अहम था क्योंकि वह प्लेऑफ से महज एक मैच दूर थी। और उसने लगभग प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। 
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस आरसीबी और केकेआर की भिड़ंत देखने के लिए तरस गए। कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद मैदान में काफी फैंस सफेद जर्सी पहन कर आए थे, लेकिन वो एक पल के लिए भी विराट कोहली को मैदान पर नहीं देख पाए। 
बारिश ने बिगाड़ा कोलकाता का खेल
वहीं ये बारिश कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विलेन साबित हुई है। केकेआर के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था क्योंकि आरसीबी को हराने पर ही उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें जीवित रह सकती थीं। अब केकेआर के 13 मैचों में पांच जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं। अब उसका एकही मैच शेष है जिसे जीतकर भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। उसे जीतकर उसके 14 अंक ही होंगे जो कि नाकाफी साबित होगा। 
वहीं आरसीबी के मैच रद्द होने से 17 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि, आरसीबी ने अभी तक अंतिम-4 में जगह पक्की नहीं की है। इतिहास के अनुसार, साल 2016 से आरसीबी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर पर जीत नहीं मिली है और आज का मैच रद्द होने से ये सिलसिल बरकरार है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top