Sorting by

×

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल में शनिवार को आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया। अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हरा दिया। डु प्लेसी ने 23 गेंद में द चौकों और तीन छक्कों की मदद से 64 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 27 गेंद में दो चौकों और चार छक्कों के साथ 42 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 92 रन जोड़े। अपनी गलतियों के कारण हालांकि, एक बार आरसीबी 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी। 

 इस जीत से आरसीबी 11 मैचों में आठ अंक के साथ सातवें स्थान पर है और तकनीकी तौर पर प्लेआफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है।
डुप्लेसी और कोहली ने पावरप्ले में 92 रन जोड़े जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे। कोहली ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को पहले ही ओवर में दो छक्के लगाये। डुप्लेसी ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को दूसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्के समेत 20 रन निकाले। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे स्पिनर मानव सुतार भी कुछ नहीं कर सके। कोहली ने सुतार को लगातार दो छक्के लगाये।


डुप्लेसी ने मोहित को पांचवें ओवर में चार चौके जड़कर 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी ने छठे से 10वें ओवर के बीच में विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन के विकेट गंवा दिये।
लिटिल ने 45 रन देकर चार विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो विकेट मिले।
अहमद ने कोहली को पवेलियन भेजा लेकिन दिनेश कार्तिक ने 12 गेंद में 21 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और अपनी गलतियों के कारण गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज19 . 3 ओवर में 147 रन पर पवेलियन लौट गए।

गुजरात के लिये डेविड मिलर और शाहरूख खान ने 61 रन और राहुल तेवतिया तथा राशिद खान ने 44 रन की साझेदारी की। टीम को शीर्षक्रम पर एक अच्छी साझेदारी की कमी खली।
आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात के शीर्षक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये। मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर और यश दयाल ने 21 रन देकर दो दो विकेट लिये।
गुजरात की टीम पावरप्ले में दो चौके ही लगा सकी जिससे साबित होता है कि बल्लेबाज किस कदर दबाव में थे।
गुजरात का पावरप्ले में स्कोर तीन विकेट पर 23 रन था जो इस सत्र का न्यूनतम स्कोर है। सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिधिमान साहा को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया।

वहीं शुभमन गिल डीप प्वाइंट में विजयकुमार विशाक को कैच देकर लौटे।
कैमरन ग्रीन ने पावरप्ले में तीसरा विकेट फॉर्म में चल रहे बी साई सुदर्शन के रूप में लिया जिन्होंने मिड आफ में विराट कोहली को कैच थमाया।
मिलर ने 20 गेंद में 30 और शाहरूख ने 24 गेंद में 37 रन बनाकर गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 37 गेंद में 61 रन जोड़े।
मिलर को 23 के स्कोर पर कर्ण शर्मा की गेंद पर ग्रीन ने स्क्वेयर लेग में जीवनदान दिया। उन्होंने कर्ण को दो छक्के लगाये लेकिन इसी गेंदबाज ने उन्हें डीप में ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपकवाया।


शाहरूख रन लेने के प्रयास में कोहली के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। तेवतिया ने 21 गेंद में 35 और राशिद ने 14 गेंद में 18 रन बनाये। राशिद को यश दयाल ने आउट किया।
तेवतिया ने कर्ण को 16वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top