Sorting by

×

Ranji Trophy Final 2025: सचिन बेबी की किस्मत ने दिया धोखा, महज 2 रन से शतक से चूके

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ और केरल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केरल के कप्तान सचिन बेबी को उनकी किस्मत ने धोखा दे दिया। दरअसल वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपने शतक से महज 2 रन से चूक गए। सचिन ने फाइनल में कमाल की पारी खेली लेकिन वह इसे शतक में नहीं बदल पाए। 
सचिन बेबी जब आउट हुए तब केरल का स्कोर 7 विकेट पर 324 था। उनकी इस बेहतरीन पारी का अंत पार्थ रेखाडे ने किया। रेखाडे ने सचिन को करूण नायर के हाथों कैच आउट कराया। सचिन बेबी ने 235 गेंदों में 98 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 10 चौके जड़े। 
केरल की पारी 342 पर खत्म हुई। विदर्भा ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल की है। केरल के लिए इस पारी में सचिन बेबी के अलावा आदित्य सरवटे ने 79 रनों की अहमद पारी खेली। उन्होंने भी इस पारी में 10 चौके जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 34 रन बनाए। 
विदर्भा के लिए दर्शन नालकंडे ने 3 विकेट चटकाए, पार्थ रेखाडे और हर्ष दुबे ने भी 3-3 विकेट चटकाए। यश ठाकुर को 1 विकेट की सफलता मिली। 
इससे पहले विदर्भ के लिए पहली पारी में दानिश मालेवर ने 153 रनों के शानदार पारी खेली थी। करुण नायर के बल्ले से एक बार फिर अच्छी पारी आई थी, उन्होंने 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 86 रन बनाए थे। विदर्भा ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top