Sorting by

×

Rahul Dravid Birthday: Player से लेकर Champion Coach तक, जानिए ‘The Wall’ का पूरा सफर

आज यानी की 11 जनवरी को पूर्व भारतीय कोच, कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर ढेरो रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से राहुल द्रविड़ के कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिनको तोड़ पाना आसान नहीं है। जब द्रविड़ टेस्ट मैच में अपना बल्ला लेकर मैदान में उतरते थे, तो दुनिया का हर गेंदबाद कांप जाता था। वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी लंबी पारियों के लिए भी जाने जाते थे। राहुल द्रविड़ 10-10 घंटे तक क्रीज पर टिके रहते थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर राहुल द्रविड़ के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

मध्य प्रदेश के इंदौर में 11 जनवरी 1973 को राहुल द्रविड़ का जन्म हुआ था। वर्ल्ड क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाता है। साल 1996 में राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी।

भारतीय टीम के कप्तान

साल 2005 में राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। इस दौरान द्रविड़ ने भारतीय टीम की 25 टेस्ट मुकाबलों में अगुवाई की। इस समय भारतीय टीम ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 11 टेस्ट मैच ड्रा रहे।

रिकॉर्ड

बता दें कि राहुल द्रविड़ क्रिकेट इतिहास में अभी भी एकमात्र ऐसे प्लेयर रहे, जिन्होंने 10 अलग-अलग देशों में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान भी शामिल है। इसके अलावा द्रविड़ का नाम अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। जिसमें राहुल द्रविड़ ने कुल 31,258 गेंदों का सामना किया।

भारतीय टीम के हेड कोच

साल 2021 में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बने थे। इस दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। विदेशी सरजमीं पर भी भारत ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। द्रविड़ की कोचिंग में भारत क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंक पर आया था। फिर साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला था।
साल 2024 के अंत में जाते-जाते द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिता ही गए। इस दौरान भारत ने 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। वहीं राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच रह चुके हैं। टीम इंडिया का कोच बनने के बाद द्रविड़ को IPL से दूर रहना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर वह आईपीएल 2025 में फिर से राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच की भूमिका में दिखे।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top