टीम इंडिया के 36 वर्षीय स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पीयूष चावला ने भारत के लिए 35 इंटरनेशनल मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट चटकाए थे। वो 15 साल से टीम इंडिया के बाहर थे और उन्होंने आखिरी मैच भारत का प्रतिनिधित्व टी20 प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में किया था।
पीयूष चावला दो वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2007 में जब धोनी ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था उसमें वो भारतीय टीम का हिस्सा थे जबकि 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी वो टीम इंडिया का हिस्सा थे। वो दोनों बार टीम इंडिया का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
पीयूष चावला ने भारत के लिए 9 मार्च 2006 को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था जबकि वनडे में उनका डेब्यू साल 12 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। टी20 में डेब्यू के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ा था लेकिन साल 2010 में 2 मई को वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पर्दापण करने में सफल रहे थे।