Sorting by

×

ODI वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार, कहा- हम मिथक तोड़ना चाहते हैं…

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से सोमवार को कहा कि उनकी टीम मिथक तोड़कर अगले महीने शुरू हो रहे वनडे महिला विश्व कप में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के प्रतिबद्ध है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी तक कोई विश्व खिताब नहीं जीत पाई है हालांकि, कुछ मौके बने लेकिन खिताब के करीब पहुंचते-पहुंचते असफलता हाथ लगी। इसमें 2017 में इंग्लैंड में खेला  गया वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है जिसमें भारत उपविजेता रहा था। 
वहीं हरमनप्रीत ने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कहा कि, हम उस मिथक को तोड़ना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप हमेशा खास होता है। मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं तो मुझे काफी प्रेरणा मिलती है। 
बता दें कि, इस मौके पर पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर की टीम के साथी भी मौजूद थे। 
फिलहाल, भारतीय टीम का हाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसने इंग्लैंड दौरे में टी20 और वनडे सीरीज जीती थी। वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले 14 सितंबर से खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज खेलेगी और हमरनप्रीत ने कहा कि इससे उनकी टीम को खुद को परखने का मौका मिलेगा। 
 
हरमनप्रीत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रन की जोरदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस पारी की यादें अब भी उनके जेहन में ताजा हैं।  
 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top