वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह कर सबको चौंका दिया है। महज 29 साल की उम्र में पूरन ने ये फैसला लिया है और साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी भावुक पोस्ट करके दी है।
निकोलस पूरन ने कहा है कि उन्होंने रिटायरमेंट लेने से पहले बहुत सोच-समझकर विचार किया, और फिर भारी मन से इस फैसले पर पहुंचे हैं।
पूरन ने लिखा कि, ये खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने हमें बहुत खुशी दी है और देता रहेगा। कभी नहीं भूलने वाली यादें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका। मैरून रंग पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना 100 प्रतिशत देना। मेरे लिए इसका क्या मतलब है इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रहेगी।
साथ ही पूरन ने अपने फैंस के लिए लिखा कि, आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और अच्छे पलों को पैशन के साथ सेलिब्रेट किया। अपने परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के लिए उन्होंने लिखा कि, इस सफर में मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद। आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। हालांकि, मेरे करियर का ये अंतर्राष्ट्रीय अध्याय बंद हो गया है। लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी भी कम नहीं होगा। मैं टीम की सफलता के अलावा कुछ नहीं चाहता।
निकोलस पूरन का क्रिकेट करियर
वहीं पूरन ने 2016 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, इसके 3 साल बाद यानी 2019 में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया। वह वेस्टइंडीज के लिए कभी टेस्ट नहीं खेले। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पूरन ने 61 वनडे और 106 टी20 मैच खेले, इसमें उन्होंने क्रमश: 1983 और 2275 रन बनाए।
साथ ही उन्होंने वनडे करियर में 3 शतक और 11 अर्धशतक ठोके हैं। जबकि टी20 में उनके नाम 13 अर्धशतक हैं। निकोलस पूरन ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।
आईपीएल में पूरन का धमाल
इसके अलावा आईपीएल में भी निकोलस अपने बल्ले से धूम मचाते रहते हैं। फिलहाल वो आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। मौजूदा समय में वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के अहम हिस्सा हैं। आईपीएल का 18वां सीजन पूरन के लिए बेहतरीन रहा। इस सीजन उनका बल्ला खूब बोला और खूब रन बने। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।