Sorting by

×

MS Dhoni के फैंस को मिलेगी लंबी कतार से निजात, CSK ऑनलाइन करेगा सभी टिकटों की ब्रिकी!

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अब एमएस धोनी के फैंस को लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी। ऑफलाइन टिकटों को लेकर लंबे समय तक चली खींचतान के बाद चेन्नई की कंपनियों ने कड़ा फैसला किया है। लंबी कतारों की परेशानी को कम करने के लिए CSK के लिए आईपीएल 2024 के सभी टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। सीएसके इस सीजन में अपने सभी टिकट पेटीएम इनसाइडर के जरिए बेचेगी। 
पिछले सीजन में भी फैंस का टिकट खरीदने का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा था। इससे पहले फैंस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करनी पड़ती थी। फिर उन्हें ऑलराउंडर कांउटरों पर जाकर टिकट लेना होता था। इससे बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था। 

Regarding Chennai IPL tickets. All tickets will be sold only online this season on PayTm insider and there won’t be any over the counter sales. Dates to be revealed later.

— Venkata Krishna B (@venkatatweets) March 11, 2024

अब इस पूरे बवाल पर विराम लगाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स एक सरल प्रक्रिया लागू करने जा रही है। सभी टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। हालांकि, CSK के टिकटों की बिक्री की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। 

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top