Sorting by

×

Mohammed Shami ने वनडे में नहीं चुने जाने पर टीम मैनेजमेंट पर कसा तंज, जानें क्या कहा?

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली। जिसके बाद अब उन्होंने अपनी फिटनेस का स्तर बताते हुए टीम मैनेजमेंट पर तंज कसा है। 
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। शमी ने अपनी खराब फिटनेस की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वो मैच के लिए तैयार हैं।
वहीं शमी ने तेज गेंदबाज ने कहा कि बातचीत में कमी प्रबंधन की तरफ से रही न कि उनकी तरफ से। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर वो रणजी ट्रॉफी के फिर फिट हैं तो वनडे क्यों नहीं खेल सकते? 
शमी को बेशक भारतीय टीम से नजरअंदाज  किया गया, लेकिन 15 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे रणजी ट्रॉफी के लिए उन्हें बंगाल टीम में जगह मिली। बंगाल क्रिकेट संघ ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है। 
टीम इंडिया ने मुझसे फिटनेस के संबंध में कोई बातचीत नहीं की। मैं वो नहीं, जिन्हें अपनी फिटनेस के बारे में उनको बताना था। उन्हें मुझसे पूछना चाहिए था। अगर मैं चार दिवसीय क्रिकेट खेल सकता हूं तो 50 ओवर मैच क्यों नहीं खेल सकता? अगर मैं फिट नहीं होता तो एनसीए में होता, यहां रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल रहा होता। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top