Sorting by

×

LA 2028 Olympics: लॉस एंजिलिस ओलंपिक में इस दिन शुरू होगा क्रिकेट, सामने आई तारीख, जानें पूरी डिटेल

लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी होगी। इस बहुप्रतीक्षित वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब होने वाले मैचों की तारीख को लेकर जानकारी सामने आई है। दरअसल, क्रिकेट के मुकाबले लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में 12 जुलाई, 2028 से खेले जाएंगे। इसके पदक मैच 20 और 29 जुलाई, 2028 को होंगे। प्रतियोगिता के कार्यक्रम के मुताबिक, अधिकतर दिन दो मैच खेले जाएंगे, जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। बता दें कि, पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने क्रिकेट, बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वॉश को 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी थी। 
पिछली बार क्रिकेट साल 1900 में पेरिस ओलंपिक का हिस्सा था। उस दौरान ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था। अब इसे अनाधिकारिक टेस्ट के रूप में गिना जाता है। हालांकि, लॉस एंजिलिस ओलंपिक में 6 टीमें टी20 फॉर्मेट में खेलती दिखेंगी। इतना ही नहीं आयोजकों ने एक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या भी तय की है। आयोजकों ने कहा है कि एक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में अधिकतम 90 खिलाड़ियों का कोट तय किया गया है। इसका मतलब है कि, अधिकतम 90 खिलाड़ी होंगे। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 6-6 टीमें और 180 खिलाड़ी ओलंपिक में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में भाग लेंगे। 
आईसीसी के फिलहाल 12 नियमित और 94 सहयोगी सदस्य हैं। नियमित सदस्यों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत , आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें हैं। हालांकि, 2028 ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। इसमें अमेरिका का खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें मेजबान कोटे का फायदा मिलेगा। इसका मतलब है कि अमेरिका के अलावा पांच और टीमें हिस्सा ले सकेंगी। और उन्हें क्वालिफिकेशन प्रतिक्रिया से गुजरना होगा। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top