Sorting by

×

KKR vs SRH के बीच होगी भिड़ंत, दिल्ली में साख बचाने उतरेंगी दोनों टीमें

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने आखिरी चरण में है और रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में एक ऐसा मुकाबला खेला जाएगा जिसका असर प्लेऑफ पर तो नहीं पड़ेगा लेकिन दोनों टीमों के बीच साख बचाने की लड़ाई जरूर है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अंक तालिका में हैदराबाद आठवें और कोलकाता सातवें स्थान पर है। 
हालांकि, अगर कोलकाता ये मुकाबला जीत लेती है और दिल्ली की टीम अपने अगले मैच में पंजाब के खिलाफ हार जाती है तो केकेआर तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है। ऐसे में ये मुकाबला टीम के आत्मसम्मान और बेहतर स्थान के लिए अहम हो जाता है। 
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप इस सीजन में बेहद आक्रामक रही है। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई है। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने जरूरत पढ़ने पर तूफानी पारी भी खेली हैं। इनके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी और अनिकेत वर्मा भी बड़े शॉर्ट्स खेलने की क्षमता रखते हैं। हैदराबाद की बल्लेबाजी ऐसी है जो एक बार लय में आ जाए तो 300 रनों का लक्ष्य भी असंभव नहीं लगता। 
केकेआर की गेंदबाजी इस सीजन में बेहद साधारण रही है। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाजी की है लेकिन विकेट निकालने में संघर्ष करते नजर आए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने कुछ हद तक प्रभावित किया है लेकिन कुल मिलाकर गेंदबाजी लाइनअप में धार की कमी रही है। 
हैदराबाद की बल्लेबाजी भी इस सीजन में कई बार अच्छी नहीं रही है। सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसी उम्मीदें जगाने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन फीका रहा है। हालांकि, अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने कुछ पारियों में भरोसा जताया है। आंद्रे रसेल ने पिछले कुछ मुकाबलों में दमदार बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। टीम को उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top