कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वेंकटेश अय्यर (42) और नीतीश राणा (33) की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत केकेआर ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को 18 रन से शिकस्त दे डाली। बारिश से भीगे ईडन गार्डन्स पर मैच करीब डेढ घंटे देरी से शुरू हुआ। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 16 ओवरों में 157 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस जीत के साथ कोलकाता 12 मैचों में नौवीं जीत के बाद 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। वहीं, मुंबई के लिए मौजूदा सत्र निराशाजनक रहा है। पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हार्दिक पंड्या की टीम को ये हार लंबे समय तक चुभेगी।
158 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने शुरुआत आक्रामक तरीके से की थी। ईशान किशन (40) और रोहित शर्मा (19) ने पहले ओवर प्ले में दस रन प्रति ओवर के रन रेट को बनाए रखा था। लेकिन सातवें ओवर ईशान किशन सुनील नारायण का शिकार बने, जबकि अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने रोहित को पवेलियन की राह दिखायी। सूर्य कुमार यादव, का बल्ला जब तक अपने रंग में आता कि आंद्रे रसल ने रमनदीप के हाथों से उसे खामोश कर दिया।