Sorting by

×

Jay Shah ने शुभमन गिल, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे, लेकिन सिराज को भूल गए, फैंस ने हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर सुना डाला

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टीम को हराकर एजबेस्टन में इतिहास रच दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया की पहली टेस्ट टीम है जिसने बर्मिंघम में मैच जीता है। भारत की जीत में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। वहीं टीम इंडिया की इस जीत के बाद बधाइयों का तांता लग गया है। इसी कड़ी में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी टीम इंडिया को सराहा लेकिन फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया। 
दरअसल, जय शाह ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। इस दौरान शाह ने अपने पोस्ट में शुभमन गिल, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत की अलग से तारीफ की लेकिन मोहम्मद सिराज का नाम नहीं लिया। जय शाह की पोस्ट में मैच में 7 विकेट लेने वाले सिराज का नाम नहीं देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन पर क्रिकेट में भी हिन्दू-मुस्लिम करने का आरोप लगाया। 
जय शाह ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा कि, ये एक उत्कृष्ट टेस्ट मैच था, जिसमें भारतीय क्रिकेट की गहराई और लचीलेपन का प्रदर्शन हुआ। गिल की 269 और 161 रन की पारी असाधारण थी, जबकि आकाशदीप के 10 विकेट ने एक बेहतरीन प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बहुमूल्य योगदान ने टीम को जीत दिलाई। लॉर्ड्स में होने वाले अगले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
जय शाह की ये पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने लिखा कि, जडेजा तक का नाम ले लिया पर सिराज का नाम नहीं लिया। शुक्र है कि सिराज नहीं खेल रहे थे,वरना हम पहली पारी में बढ़त नहीं ले पाते। कई यूजर्स ने जय शाह पर हिंदू मुसलमान करने का आरोप भी लगा दिया। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top