Sorting by

×

IPL 2025 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती, कौन पड़ेगा भारी?

आईपीएल 2025 में बेहतरीन शुरूआत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का डगमगा गई। जिसके बाद वह एक के बाद एक करके अपने सभी मैच हारती चली गई। अब उसका सामना 23 अप्रैल, बुधवार को मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच में एसआरएच का लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। वहीं, खोई लय हासिल करने की राह पर अग्रसर मुंबई जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी। सात मैचों में दो जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद कि स्थिति अच्छी नहीं है। उसके स्टार बल्लेबाजों ने उसे निराश किया जबकि गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके हैं। 
सनराइजर्स हैदराबाद को धीमी और टर्निंग पिचों पर दिक्कतें आई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम दो घरेलू मैच भी हार  चुकी है। वानखेड़े स्टेडियम की पेचीदा पिच पर मुंबई ने उसे चार विकेट से हराया। इसी मैच में चुनौतीपूर्ण हालात के सामने उसकी कमजोरियां की कलई खुल गई। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने सपाट विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अनुकूल पिच पर खेलने से उनके सामने खोई लय हासिल करने का सुनहरा मौका है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। 
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी का दारोममदार उसकी सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर होगा। पावरप्ले में उनका कामयाब रहना टीम के लिए बहुत जरूरी है। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में 55 गेंद में 141 रन बनाए थे जो इस आईपीएल में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। हेड के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव चिंता का सबब है। सनराइजर्स को अपने इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि इस मैच में हार से टीम की स्थिति खराब हो जाएगी। 
 
मुंबई के पास मौका
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स ने 24 में से 10 मैच जीते और 14 गंवाए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए अपने मैदान से बाहर खुद को आजमाने का और लय बनाए रखने का ये सुनहरा मौका है। उसे रविवार को फिर अपने मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलना है। मुंबई लगातार तीन जीत के साथ आईपीएल में निराशाजनक शुरुआत से उबर रही है। पांच बार की चैंपियन टीम ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया। मुंबई ने 180 के आसपास का लक्ष्य चार ओवर से अधिक बाकी रहते हासिल कर लिया।  
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top