Sorting by

×

IPL 2025 RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला आरसीबी और गुजराट टाइटंस के बीच बुधवार, 2 अप्रैल को खेला जाएगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जहां रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने अपने दोनों मैच जीते हैं वहीं शुबमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 1 मैच में जीत तो 1 में हार झेलनी पड़ी है। 
चिन्नास्वामी की पिच 
सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। ये मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के लिए गेंदबाज के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। 
मौसम का मिजाज
एक्यूवेदर के मुताबिक 2 अप्रैल को बेंगलुरु में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। बारिश की संभावना नहीं है। 
आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 95 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 मैच जीते हैं। यहां हाईएस्ट स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने 287/3 के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर आरसीबी ने 82 रन केकेआर के खिलाफ 2008 में बनाया था। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी- फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस-साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top