आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 क्वालीफायर 1 में हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। आरसीबी ने 9 साल बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। वहीं विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस मैच को देखने पहुंची थी जैसे ही रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए विनिंग सिक्स लगाया उसके बाद अनुष्का का रिएक्शन वायरल हो गया।
आरसीबी की जीत के बाद अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं, उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। वहीं विराट कोहली का भी रिएक्शन वायरल हो रहा है। उन्हें एक उंगली के जरिए ये इशारा करते देखा गया कि उनकी टीम अब बस एक जीत दूर है आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने से। इस पर अनुष्का के चेहरे पर हंसी के साथ जोर-जोर से तालियां बजाईं। इस दौरान अनुष्का के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
आरसीबी ने इससे पहले 2016 में अंतिम बार फाइनल में जगह बनाई थी। अब 9 साल बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी फिर से आईपीएळ का फाइनल खेलने जा रही है। पंजाब किंग्स के लिए ये हार निराशाजनक रही क्योंकि वह भी अपनी पहली खिताबी जीत की तलाश में है।
Virat Kohli saying to Anushka Sharma that we are one more win away from IPL Trophy 🏆 pic.twitter.com/Hhl5AfxOAU
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 29, 2025