आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री हो गई है जबकि दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
पंजाब किंग्स मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में है तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मुकाबला प्रतिष्ठा बचाने के लिए है। जिस कारण दिल्ली इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचा सकती है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।