आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। वहीं पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने एक बदलाव किया है,युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। मुंबई ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। रिचार्ड ग्लीसन की जगह टीम में रीस टॉप्ली आए हैं।
वहीं इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंची और 3 जून को खिताब के लिए आरसीबी से टक्कर लेगी। पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब को मात दी थी और इसलिए वह सीधे फाइनल में पहुंची जबकि पंजाब ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई। वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को मात देते हुए पंजाब से भिड़ंत पक्की है।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) – प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह।