आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जो भी टीम जीतेगी वह पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी। आरसीबी ने पंजाब को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि पंजाब ने मुंबई को दूसरे क्वालीफायर में शिकस्त दी।
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच अभी तक 36 मैच खेले गए हैं। 18 मैच आरसीबी और इतने ही मैच पंजाब ने जीते हैं। आईपीएल 2025 में 3 बार ये टीमें आमने सामने हुई हैं। 2 बार आरसीबी और 1 बार पंजाब ने बाजी मारी है। तीनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को कामयाबी मिली है। बतौर कप्तान रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि फाइनल में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करें।
IPL Final की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
IPL Final किस दिन खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 फाइनल मैच मंगलवार, 3 जून 2025 को खेला जाएगा।
IPL Final कितने बजे से शुरू होगा?
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल फाइनल मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 7 बजे होगा।
RCB vs PBKS आईपीएल 2025 फाइनल का वेन्यू
आईपीएल 2025 फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB vs PBKS आईपीएल 2025 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
RCB vs PBKS आईपीएल 2025 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार की वेबसाइट पर और मोबाइल में जियोहॉटस्टार की ऐप पर देख सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 220 के करीब रन बनाने होंगे तब वह कड़ी टक्कर दे पाएगी। 200 का लक्ष्य हासिल करना यहां बहुत मुश्किल नहीं होगा। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। वहीं मौसम की बात करें तो मंगलवार को अहमदाबाद में बारिश की संभवना है।