Sorting by

×

IPL 2025 Final: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने जीता आईपीएल का खिताब, पहली बार थामी ट्रॉफी

17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ‘ई साला कप नामदे’ का सपना पूरा करके दिखाया है। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल ट्रॉफी पहली बार अपने नाम की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन टारगेट रखा जिसके बाद पंजाब किंग्स सात विकेट में महज 184 रन ही बना पाई।  

 पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य मिला था। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने पंजाब ने ओपनिंग में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को उतारा। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन प्रियांश 24 रन बनाकर आउट हो गए। फिल साल्ट ने गजब का कैच लपक कर प्रियांश को पवेलियन भेजा था। सबकुछ ठीक चल रहा था और पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन हो गया था, लेकिन अगले 26 रन के भीतर पंजाब कि 3 अहमज विकेट का नुकसान हुआ। 
इस अहम मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर भी केवल 1 रन बना पाए। देखते-देखते पंजाब ने 98 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हुए मिलकर 38 रन जोड़े, पंजाब ने महज 9 विकेट के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे। 
मिडिल ओवरों में खराब बैटिंग पंजाब किंग्स की हार का एक मुख्य कारण रही। 4 ओवरों के भीतर जो पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस का विकेट गंवाया, वहां से पंजाब मैच में वापसी कर ही नहीं पाई। दरअसल, 72 के स्कोर पर एक विकेट का स्कोर बनाने के बाद पंजाब ने 26 रन के भीतर पंजाब ने 3 विकेट गंवा दिए थे। 
वहीं लोवर ऑर्डर में पंजाब के पास मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे। लेकिन 3 विकेटों के बाद पंजाब टीम के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर पाए। इन 26 रनों के भीतर दो विकेट क्रुणाल पंड्या ने चटकाए, वहीं रोमारियो शेफर्ड ने श्रेयस अय्यर को महज 1 रन पर आउट करके पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top