आरसीबी चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। कोहली ने इस मुकाबले में 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। हालांकि, कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड आईपीएल के इतिहास में अपने नाम किया जिसमें उन्होंने शिखर धवन को पछाड़ दिया है।
विराट कोहली अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में अपनी 43 रनों की पारी के दौरान कुल तीन चौके लगाए। इसी के साथ अब कोहली के नाम पर आईपीएल इतिहास में कुल 771 चौके दर्ज हो गए हैं। कोहली से पहले नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज शिखर धवन के नाम पर आईपीएल इतिहास में कुल 768 चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था। कोहली ने आईपीएल करियर में अपने 267वें मुकाबले में इस मुकाम को हासिल किया है।
वहीं आईपीएल इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ आईपीएल में कुल 1146 रन बनाए थे उन्होंने अब इस आंकड़े को पीछे छोड़ने के साथ पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में कुल 1159 रन बना दिए हैं।