Sorting by

×

IPL 2025: ये सही नहीं है… मुंबई के खिलाफ हार के बाद बौखलाए LSG के कप्तान ऋषभ पंत

लखनऊ सुपरजायंट्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने घर में उसे 54 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश हैं। उन्होंने मैच के बाद टीम की हार की वजह बताई है और अपने कुछ फैसलों का बचाव भी किया है। उन्होंने किसी एक को हार का दोषी मनाने से इनकार किया है। 
मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के 28 गेंदों पर 54, रियान रिकेलटन के 32 गेंदों पर 58 रनों के दम पर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 215 रन बनाए। लखनऊ की टीम इस स्कोर के जवाब में 161 रनों पर ही ढेर हो गई। 
इस मैच में पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनके इस फैसले पर सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने अपने फैसले का बचाव किया है। मैच के बाद पंत ने कहा कि, हमारे लिए ये सही फैसला है। हमें अपनी बैटिंग पर भरोसा है। हम अपने गेंदबाजों को सबसे अच्छे हालात देना चाहते थे लेकिन आज हमारा दिन नहीं है। दूसरी टीम भी शानदार क्रिकेट खेली और आपको अपने आप पर सवाल उठाने से ज्यादा उनको श्रेय देना होगा। 
पंत ने अपने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने पर कहा, मैं इस बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा हूं। इस तरह के सीजन में आप अपने आप से सवाल कर सकते हैं। मैं ये नहीं करना चाहता। जब टीम जीत रही होती है तो आपको उसके हिसाब से सोचना होता है। ये टीम गेम है। हर बार जब आप एक खिलाड़ी पर हार का दोष रखते हैं तो मुझे लगता है कि ये सही नहीं होता। 
साथ ही पंत ने मयंक यादव की सराहना की। मयंक यादव ने इस मैच में वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। पंत ने मयंक को लेकर कहा कि, उनको वापसी करते देखना अच्छा लगा। वह अपनी लय में आ रहे हैं। उम्मीद है कि वह समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे।        
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top