आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं और अब प्लेऑफ की भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट में जहां टीमों के बीच खिताब को लेकर रेस दिलचस्प होगी वहीं दूसरी तरफ पर्पल कैप की भी भिड़ंत में खिलाड़ियों के बीच देखी जाएगी। फिलहाल, अभी तक खेले गए 70 मैचों के बाद पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास रही जिन्होंने 24 विकेट चटकाए। लेकिन सीएसके प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई तो नूर अहमद इस रेस से बाहर हो गए हैं। अब इस लिस्ट में पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं जो प्लेऑफ में भिडे़ंगी और उनके गेंदबाजों के पास अभी भी नंबर-1 बनने का मौका है।
IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी हैं Purple Cap के दावेदार, हेजलवुड-बुमराह भी रेस में शामिल
By
Roshan Kujur
/ May 28, 2025