Sorting by

×

IPL 2025 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की एंट्री पर बवाल, दिल्ली कैपिटल्स पर फूटा फैंस का गुस्सा, उठी Boycott की मांग

आईपीएल 2025 अब दोबारा 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स का ये फैसला फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने के बाद फैंस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। कई फैंस दिल्ली के मैचों का बहिष्कार करने तक की मांग कर रहे हैं। 
भारत-पाकिस्तान टकराव के चलते आईपीएल को 9 मई से 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। इसके चलते सभी विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए थे। सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी किया। विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर अनिश्चितता के बीच बोर्ड ने सभी टीमों को अस्थायी रिप्लेसमेंट साइन करने की छूट दी थी। इसी नियम के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मई को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने भारत लौटने से इंकार कर दिया था। 
इस फैसले को लेकर फैंस का कहना है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अल्पसंख्यको के ऊपर हो रहे अत्याचार को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। बांग्लादेश में मुख्य चीफ सलाहकार मोहम्मद यूनुस और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। वहां के मंदिरों-मूर्तियों को तोड़ा गया और महिलाओं के साथ अभद्रता हुई। इससे भारतीय फैंस में काफी गुस्सा और नाराजगी है और वे आईपीएल में किसी भी बांग्लादेश खिलाड़ी की भागीदारी का विरोध कर रहे हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top