मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 नों से रौंदकर प्लेऑफ का चौथा और आखिरी टिकट हासिल किया। इससे पहले गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अगले चरण में जगह बनाई। हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने के बावजूद, एमआई फैंस की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, जिसकी वजह से एक हैरतअंगेज रिकॉर्ड है।
दरअसल, मुंबई ने आईपीएल इतिहास में जब भी टॉप-2 में फिनिश नहीं किया तो उसे फाइनल से खिताब से वंचित रहना पड़ा। एमआई ने अब तक 6 बार अंक तालिका में टॉप-2 में फिनिश किया है और हर मर्तबा फाइनल में एंट्री की। दूसरी ओर, मुंबई चार बार तीसरे चौथे स्थान पर रही और हर बार खिताबी मुकाबले से पहले पत्ता कट गया। इसी रिकॉर्ड ने फैंस को टेंशन दे रखी है। क्या हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली एमआई टॉप-2 में फिनिश करेगी?
हार्दिक ब्रिगेड के मौजूदा सीजन में टॉप-2 में रहने के फिलहाल 6.3 प्रतिशत चांस हैं। मुंबई पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अगर एमआई को पहले स्थान पर पहुंचना है तो उसे अपना आखिरी लीग मैच जीतने के साथ-साथ जीटी, आरसीबी और पीबीकेएस की बचे हुए मुकाबलों में हार की दुआ करने होगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई को आखिरी लीग मैच में पंजाब से भिड़ना है, जो 26 मई को जयपुर में खेला जाएगा।
वहीं एमआई को दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए अपनी जीत के अलावा पंजाब किंग्स और आरसीबी की हार का इंतजार करना होगा। इस हाल में मुंबई टीम 18 अंक हासिल कर सकेगी। पीबीकेएस तालिका में तीसरे पायदान पर है। पंजाब के खाते में 12 मैचों में 8 जीत के बाद 17 अंक हैं। उसका एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। आरसीबी दूसरे स्थान पर है जिसने 12 मैचों में 17 अंक जुटाए हैं। जीटी 12 मैचों में 18 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।