29 मई, गुरुवार से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबलों का आगाज होने जा रहा है। इस सीजन के लीग मैच खत्म हो गए हैं जिसके तहत सभी 10 टीमों के बीच 70 मुकाबले खेले गए। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ क्वालीफाई किया है।
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच 29 मई को खेला जाएगा। ये मुकाबला चंड़ीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे से होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा।
शुक्रवार, 30 मई को न्यू चंड़ीगढ़ के मुल्लानपुर में एलिमिनेटर मैच होगा। एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत 7.30 बजे से होगी।
रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम और क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। मैच का टॉस शाम सात बजे होगा जबकि साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी।
3 जून को फाइनल मुकाबला
इसके बाद 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे
हालांकि, आईपीएल में क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच में रिजर्व डे नहीं होता है। वैसे अब तक आईपीएल में कभी भी क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच बारिश में नहीं धुआ है। बारिश को देखते हुए बीसीसीआई ने एक्स्ट्रा टाइम दो घंटे का रखा है। इसका मतलब अगर साढ़े 9 बजे भी मैच शुरू होता है तो भी मैच पूरे 20 ओवर का खेला जाएगा। अगर बारिश के कारण बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाया तो फिर लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम आगे बढ़ेगी। यानी उस मैच की विजेता होगा। खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।