आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने प्रसिद्ध कृष्णा से पावरप्ले में गेंदबाजी कराने के फैसले को समझ से परे बताया है।
आलोचकों के निशाने पर गिल
गुजरात की हार के बाद शुभमन गिल आलोचकों के निशाने पर हैं। खासतौर पर पावरप्ले में प्रसिद्ध कृष्णा से गेंदबाजी कराने की बात हजम नहीं हो रही है। लीग स्टेज तक प्रसिद्ध कृष्णा मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ज्यादातर विकेट भी इसी दौरान गेंदबाजी करते हुए आए हैं। प्रसिद्ध के नाम इस सीजन 15 ओवरों में 25 विकेट हैं। जियोस्टार पर गिल की रणनीति पर सवाल उठाते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि जीटी की रणनीति रिएक्टिव की जगह, प्रोएक्टिव थी। मिडिल ओवर्स में सफल होने के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी कराने की बात समझ नहीं आई।
उथप्पा ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा का पहला ओवर महंगा रहा। इसके बाद वह कभी ट्रैक पर लौट ही नहीं पाए। जीटी की टीम इसकी भरपाई नहीं कर पाई। इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी काफी खराब रही। उन्होंने कहा कि आप इसतरह से थोक के भाव में कैच छोड़कर चैंपियनशिप जीतने के बारे में सोच भी नहीं सकते। बता दें कि, इस मैच में गिल भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। वह सिर्फ एक रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।