रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट करियर को अलविदा कहा है कि वो पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में रोहित अब केवल वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे। रोहित मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, जिसमें वो 11 मैचों में 300 रन बना चुके हैं। अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद रोहित बाईं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवा सकते हैं। चूंकि रोहित अब सिर्फ वनडे मैच खेलेंगे और टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ है, जो 17 अगस्त से शुरू होगी।