Sorting by

×

IPL 2024 RCB का बदला नाम, अब नए लुक और नाम से पहचानी जाएगी |

आईपीएल की सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने नए डिजाइन वाली जर्सी की पहली झलक दिखाई। नई जर्सी पहने फाफ और कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले टीम के नाम में बड़ा बदलाव किया। चलिए जानते हैं क्या नाम रखा है। 
बता दें कि फ्रेंचाइजी ने नए नाम का भी ऐलान कर दिया है। आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान ये ऐलान हुआ कि आरसीबी जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम से जाना जा रहा था अब उसका नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कर दिया है। हालांकि, ये नाम 2014 में बैंगलोर का बदला गया था। लेकिन आरसीबी की टीम ने अपने नाम में कोई बदलाव नहीं किया, अब आरसीबी ने काफी समय बाद इसमें बदलाव किया है। 

The City we love, the Heritage we embrace, and this is the time for our ಹೊಸ ಅಧ್ಯಾಯ.

PRESENTING TO YOU, ROYAL CHALLENGERS BENGALURU, ನಿಮ್ಮ ತಂಡ, ನಿಮ್ಮ RCB!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox pic.twitter.com/harurFXclC

— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 19, 2024

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top