आईपीएल 2024 में अभी तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान फैंस को कई हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिले हैं और मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमें कड़ी महेनत कर रही हैं। इस बीच आईपीएल के जारी सीजन के शुरुआती 10 मैचों की व्यूअरशिप सामने आई है, जिसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक प्रसारक डिज्नी स्टार ने गुरुवार को कहा कि शुरुआती 10 आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण 35 करोड़ लोगों ने देखा है।
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्व काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के 17वें सीजन के शुरुआती 10 मैचों में 35 करोड़ लोगों ने देखा। प्रसारक ने कहा कि ये टूर्नामेंट के किसी भी पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा है। कोविड के समय का भी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। शुरुआती 10 मैचों का वॉच टाइम 8,028 करोड़ मिनट दर्ज किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है।
टूर्नामेंट के 17वें सीजन के लिए मैच रेटिंग भी पिछले सीजन की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी है। 8 से 14 अप्रैल के बीच और रोमांचक मुकाबले होने वाले हैं और ब्रॉडकास्टर को उम्मीद है कि टूर्नामेंट के व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी होगी।
वहीं डिज्नी स्टार के खेल प्रमुख संजोग गुप्ता ने कहा कि, हम टाटा आईपीएल 2024 के रिक़ॉर्ड-तोड़ दर्शकों के आकंड़ों से अभिभूत हैं। डिज्नी स्टार ने 17वें सीज की शुरुआत वहीं से की है। जहां पिछले साल इसे छोड़ा गया था। टीवी पर कई इंटरैक्टिव प्रोग्राम और मल्टी प्लेटफॉर्म फैन एंगेजमेंट से आईपीएल देखने के अनुभव को बढ़ाने के हमारे प्रयास की सफलता को भी दर्शाते हैं। हम खेल फैंस की सेवा करने और नए दर्शकों को शामिल करने के अपने दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध हैं।