आईपीएल 2024 में लगातार हार का मुंह देख रही और जीत को तरस रही मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट हो गए हैं। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में खेलने का क्लीयरेंस मिल गया है। अब वो शुक्रवार को मुंबई के स्क्वॉड से जुडे़ंगे और 5 अप्रैल को टीम के नेट सेशन में भी हिस्सा ले सकते हैं। फिलहाल, मुंबई टीम जामनगर में ब्रेक का मजा ले रही है।
मुंबई इंडियंस से जुड़े सूत्र ने बताया कि, सूर्यकुमार यादव को एनसीए से मंजूरी मिल गई है और वह अब पूरी तरह से फिट होकर शुक्रवार को टीम से जुड़ेंगे। वह 5 अप्रैल को नेट सत्र में हिस्सा लेंगे, तो देखते हैं कि ये कैसे होता है। उन्हें रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम का हिस्सा होना है।
बता दें कि, सूर्या पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके टखने पर चोट लगी थी। इसी दौरान उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की भी सर्जरी हुई थी। इसी कारण से वो लंबे वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। सर्जरी के बाद से ही वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे। अब उन्हें आईपीएल 2024 में खेलने की अनुमति मिल गई है।