Sorting by

×

IPL 2024: चेपॉक स्टेडियम में RCB पर भारी रही है CSK, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत में अब बस कुछ ही घंटे हैं। 22 मार्च से चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में गत चैंपियन सीएसके का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। ये आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच भी होगा। वहीं चेपॉक ग्राउंड में आरसीबी पर चेन्नई हमेशा भारी रही है। 
 
CSK और RCB के आंकड़े
आईपीएल 2008 के बाद से कभी भी आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स को उसके इस होम ग्राउंड पर हरा नहीं पाई है। आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2023 के बीच चेन्नई और बैंगलुरु के बीच इस स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले गए हैं, इस दौरान आरसीबी को महज एक जीत मिली है जबकि सात मैचों की जीत सीएसके के पाले में गई है। 
वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा ही भारी है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं, इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 20, जबकि आरसीबी ने कुल 10 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। आरसीबी का सीएसके के खिलाफ बेस्ट स्कोर 218 रनों का है, जबकि सीएसके का बेस्ट स्कोर आरसीबी के खिलाफ 226 रनों का है। वहीं आरसीबी का सबसे कम स्कोर सीएसके के खिलाफ 70 रनों की है और आरसीबी के खिलाफ सीएसके का सबसे कम स्कोर 82 रनों का ही है। 
2008 में आरसीबी ने CSK को उनके होम ग्राउंड में 14 रनों से मात दी थी। आईपीएल 2023 का खिताब सीएसके ने अपने नाम किया था। वहीं आरसीबी छठे पायदान पर रहा था। आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। आरसीबी ने लीग राउंड के दौरान 14 में से सात मैच जीते थे और इतने ही मैच गंवाए थे। वहीं सीएसके पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचा था। सीएसके ने 15 में से आठ मैच जीते थे, जबकि उसके एक मैच का रिजल्ट नहीं आया था। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top