Sorting by

×

IPL 2024: ऋषभ पंत की मेडिकल रिपोर्ट आई, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा खेल पाएंगे या नहीं, ये अब पूरी तरह से साफ हो गया है। बीसीसीआई ने बताया कि आखिर इन तीनों ही खिलाड़ियों में से आईपीएल कौन खेल पाएगा और कौन नहीं। बोर्ड द्वारा जारी मेडिकल अपडेट में बताया गया है कि पंत आईपीएल में भाग लेने के लिए पूरी तरह फिट हैं। वहीं मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। 
 
फिलहाल, आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इससे पहले बीसीसीआई ने ऋषभ पंत, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा का मेडिकल और फिटनेस अपडेट जारी किया है। 
बता दें कि, पंत 30 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड के रुड़की के पास एक भयानक सड़क दुर्घटना के बाद टीम इंडिया और क्रिकेट एक्शन से दूर थे। करीब 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद पंत को अब आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा जारी ये घोषणा कुल मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सुखद संकेत है। 
जबकि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने प्रसिद्ध के मेडिकल बुलेटिन के बारे में बताया कि तेज गेंदबाज की 23 फरवरी 2024 को लेफ्ट प्रोक्सिमल क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। जिसकी मौजूदा समय में बोर्ड की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। प्रसिद्ध जल्द ही एनसीए में रिहैब शुरू करेंगे। वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उनको 10 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था। 

🚨 NEWS 🚨

Ahead of the #TATA @IPL 2024, the BCCI has issued the following medical and fitness updates for Rishabh Pant, Prasidh Krishna & Mohd. Shami.

Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/VQDYeUnnqp

— BCCI (@BCCI) March 12, 2024

 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top