केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान उनकी पीठ की चोट ने फिर परेशान किया। वहीं केकेआर को अय्यर की चोट फिर से उभरने से झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर आईपीएळ 2024 के शुरुआती मैच को मिस कर सकते हैं।
श्रेयस अय्यर की पिछले साल पीठ की सर्जरी हुई थी, उनको रणजी ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में मुंबई के लिए 95 रन की पारी के दौरान दो बार फिजियो से इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद असुविधा के कारण वह पूरे चौथे दिन नहीं खेल सके। रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि एक अस्पताल में उनकी पीठ का स्कैन कराया गया।
एक सूत्र ने टीओआई को बताया कि, ये अच्छा नहीं लग रहा है। यह वही पीठ की चोट है जो बढ़ गई है। इसकी संभावना नहीं है कि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे। उन पर आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करने का खतरा मंडरा रहा है।
श्रेयस अय्यर की चोट केकेआर के लिए बड़ी चिंता का विषय है। आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो रहा है और केकेआर को अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है ऐसे में शुरुआती मैचों के लिए अय्यर की उपलब्धता सवालिया निशान बन कर रह गई है।