Sorting by

×

IPL 2024 में Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, बस ये काम करके बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का बड़ा मौका है। आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहले ही मुकाबले में आरसीबी की सामना डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके के साथ होगा। इस मैच में कोहली को महज 6 रन बनाने हैं और वो इतिहास रच देंगे। 
कोहली इस लीग के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले 16 सीजन से सिर्फ आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। उनके नाम पर इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। यही नहीं उनके नाम पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी दर्ज है और साल 2016 में 973 रन बनाकर उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी, लेकिन अब टी20 प्रारूप में वह भारत की तरफ से 12,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के बिलकुल पास हैं। 
आईपीएल के 17वें सीजन में 6 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे कर लेंगे और वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में रन के इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली ने टी20 में अब तक कुल 11994 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4037 रन बनाए हैं तो वहीं आईपीएल में 7263 रन उनके नाम पर दर्ज है। भारत की तरफ से इस वक्त विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हों तो वहीं रोहित शर्मा उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं। 
 
टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
विराट कोहली-11,994 रन
रोहित शर्मा- 11,156 रन
शिखर धवन- 9,465 रन
सुरेश रैना- 8654 रन
केएल राहुल- 7066 रन
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top