Sorting by

×

IPL 2024 के पहले मैच में मशहूर DJ Axwell लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

 आईपीएल 2024 की  शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई में होने वाले इस मैच के लिए मैदान में दर्शकों के एंटरनेटमेंट का भी पूरा इंतजाम किया गया है। ओपनिंग मैच में इनिंग्स ब्रेक के दौरान डीजे एक्सवेल परफॉर्म करेंगे। सोशल मीडिया एक्स पर इंडियन प्रीमियर लीग ने पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी। इसको लेकर फैंस में भी काफी ज्यादा उत्साह है। 

कौन हैं DJ Axwell?

एक्सवेल स्वीडन के मशहूर डीजे हैं। रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और रिमिक्सर भी हैं। डीजे एक्सवेल ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भी परफॉर्म करेंगे। इस दौरान अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ और एआर रहमान व सोनू निगम जैसे बॉलीवुड के सितारे भी अपनी चमक बिखेरेंगे। आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार को शाम 6 बजकर तीसर मिनट से शुरू होगी। बता दें कि, आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच कल खेला जाएगा। 

आईपीएल को लेकर फैंस का रोमांच भी चरम पर है। डीजे एक्सवेल के मैच की पारियों के दौरान परफॉर्म करने को लेकर बेहद रोचक कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा कि, मैच में मैक्सवेल धूम मचाएगा और इनिंग्स के बीच में एक्सवेल। गौरतलब है सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले इस मैच को लेकर फैंस पहले से ही बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में यहां मिलने वाली एंटरटेनमेंट का डोज, उनके उत्साह में और ज्यादा इजाफा करेगी। 

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top