शुभमन गिल की कप्तानी भारत की युवा क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस दौरान तीन खिलाड़ियों ने भारत के लिए डेब्यू किया है। इसमें रियान पराग, ध्रुव जुरेल और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है।
बता दें कि, ये तीनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जिसकी बदौलत इन खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। जबकि ध्रुव जुरेल इस सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद भी इस मैच का हिस्सा हैं, जो भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा करेक टीम में आए हैं।
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर कहा कि, हम पहले फील्डिंग करेंगे। मुझे लगता है कि ये अच्छी पिच है। इसमें बाद में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हमने 11 साल बाद कोई आईसीसी इवेंट जीता है, आपको हमेशा खुद से कुछ उम्मीदें होती हैं। हमारे तीन डेब्यूटेंट हैं, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग।
A round of applause for #TeamIndia Debutants from today! 👏👏
Go well 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO#ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 | @ParagRiyan | @dhruvjurel21 pic.twitter.com/tt1oeKem2u
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024