10 अक्तूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इससे पहले शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में संतोषजनक जीत दर्ज की। जिस खिलाड़ी को भी मौका मिला उसने अच्छा प्रदर्शन किया। केवल साई सुदर्शन इस मौके को नहीं भुना पाए।
वही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज पर खुद को साबित करने का दबाव होगा। साई अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज से उनका पत्ता कट सकता है। भारत के पास कम से कम 5 विकल्प हैं जिन्हें इस क्रम पर आजमाया जा सकता है।
टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर खेलने की दिक्कत लंबे समय से बनी हु है। चेतेश्वर पुजारा के बाद शुभमन गिल को इस क्रम पर आजमाया गया। गिल ने इस क्रम पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। विराट कोहली के संन्यास के बाद वह नंबर 4 पर खेलने लगए और अबतक धमाकेदार प्रदर्सन किया है। इंग्लैंड दौरे पर साई सुदर्शन और करुण नायर को इस क्रम पर आजमाया गया लेकिन दोनों ही विफल रहे। बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने काफी प्रदर्शन किया।
जहां करुण नायर को नंबर 3 पर 4 पारियों में मोका मिला। इस दौरान उन्होंने 111 रन बनाए। इंग्लैंड में उन्होंने 8 पारियों में 205 रन ही बनाए। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया। अजीत अगरकर ने कहा कि करुण से उन्हें काफी अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। साई सुदर्शन ने अब तक केवल नंबर 3 पर बल्लेबाजी की लेकिन, 7 मैचों में उन्होंने 21 के औसत से 147 रन ही बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भी साई नहीं चल पाएंगे तो अगरकर की अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस करुण नायर वाली लाइन इनके लिए होगी। क्योंकि टीम इंडिया में मौका मिल पाने के लिए काफी खिलाड़ी लाइन में हैं। साई को मौका देने के लिए चयनकर्ता करुण से आगे बढ़ गए लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 48.5 के औसत वाले अभिमन्यु ईश्वरन को कब तक नजर अंदाज किया जाएगा ये सवाल भी उठ रहा है।
4 खिलाड़ी मुख्य दावेदार
हालांकि, नंबर 3 पर खेलने के लिए 4 खिलाड़ी दावेदारी भर सकते हैं। ईश्वरन के अलावा रजत पाटीदार मध्यक्रम में रन बना रहे हैं और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलने पर वह इसे दोनों हाथों से लपकेंगे। ध्रुवजुरेल, देवदत्त पडिक्कल और वाशिंगटन सुंदर भी इस पोजिशन के लिए प्रमुख विकल्प हैं। इंग्लैंड सीरीज से पहले वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर खिलाने को लेकर चर्चा हुई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जुरेल और सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिला। पडिक्कल भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।