वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में शुक्रवार को दूसरे टेस्ट में भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद प्रेजेंटर मुरली कार्तिक से बात करके जैसे ही शुभमन गिल अपने साथियों से मिले तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, इस दौरान रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने गिल को बधाई देना शुरू कर दिया। इसके पीछे का कारण शुभमन गिल के टॉस जीतना था।
भारतीय खिलाड़ियों ने शुभमन गिल को बधाई दी क्योंकि कप्तान बनने के बाद ये पहला मौका था जब वह टॉस जीते। इससे पहले वह 6 मैचों में टॉस हारे थे। उन्होंने इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट मैचों के बाद अहमदाबाद में टॉस गंवाकर न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी कर ली थी। लैथम भी पहली बार टॉस जीतने से पहले 6 बार टॉस हारे थे। न्यूजीलैंड के ही बेवन कॉन्गडन सबसे ज्यादा 7 मैच बाद टॉस जीते थे।
दिल्ली में भारतीय टीम उम्मीद के अनुसार बगैर किसी बदलाव के उतरी। जसप्रीत बुमराह को आराम नहीं दिया गया। वेस्टइंडीज की टीम ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच को मौका मिला। फिलिप तेज गेंदबाज तो इमलाच विकेटकीपर हैं।