Sorting by

×

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Manu Bhaker ने टीम इंडिया को दिया स्पेशल मैसेज- Video

कल यानी 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। ये हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही मुल्कों के फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम इस मुकाबले को जीते। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर ने भारतीय टीम को स्पेशल मैसेज दिया है। 
मनु भाकर ने कहा कि, मैच हो जाए, देखते हैं चीयर करेंगे मस्त टीवी के सामने बैठकर। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करे और हम बस चीयर केरंगे उनके लिए। हमारे एथलीट को ऑल द बेस्ट। 
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 57 और पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते हैं। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 बार टक्कर हुई है। इस दौरान पाकिस्तान ने 3 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है। 
वहीं भारतीय टीम सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है। ऐसे में भारत के पास जीत के साथ 3-3 की बराबरी करने का मौका है। अगर टीम रविवार को पाकिस्तान को हरा देती है तो पाक टीम का सेमीफाइनल खेलने का सपना भी टूट सकता है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top