Sorting by

×

IND vs NZ: Shubman Gill न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाएंगे तबाही, दोहराएंगे 2 साल पहले की शानदार पारी को, नहीं भूल होंगे कीवी खिलाड़ी

दुबई में खेले जाने वाले इस मैच में एक तरफ जहां भारतीय टीम मैच को जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम की भी यही कोशिश होगी। न्यूजीलैंड को पता है कि भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा खतरा टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल से है। जिन्होंने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। वहीं गिल ने दो साल पहले 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार पारी खेली थी। जिसे कीवी टीम शायद ही भूली है। 
शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ गजब का वनडे रिकॉर्ड है और इसके बारे में हम आपको बताते हैं, लेकन उससे पहले उन्होंने 2 साल पहले यानी 18 जनवरी 2023 को कीवी टीम के खिलाफ जो पारी खेली थी उसके बारे में बताते हैं। गिल की उस पारी को कीवी टीमशायद ही भूली होगी। गिल ने हैदराबाद में कीवी टीम के खिलाफ 9 छक्के और 19 चौकों की मदद से 208 रन की पारी खेली थी। गिल ने इस दौरान 149 गेंदों का सामना किया था। 
उन्होंने उस मैच में जिस तरह कीवी गेंदबाजों के फीते खोले थे वो वाकई काबिलेतारीफ थी। और इस मैच को भारत ने जीता था। ये गिल के वनडे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है साथ ही वो इस पारी के बाद वनडे फॉर्मेट में भारत की तरफ से तीसरे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। गिल ने कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में 145 गेंदों पर ये कमाल किया था। 
गिल का बल्ला वनडे में कीवी टीम के खिलाफ खूब चलता है और उनका वनडे रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ बेहद तगड़ा है। मौजूदा भारतीय टीम में जितने भी बल्लेबाज हैं गिल का औसत उन सबमें कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। गिल ने न्यूजीलैंड केखिलाफ अब तक 10 वनडे खेले हैं और इन मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 84.28 की औसत से रन बनाए हैं। गिल नेइस टीम के खिलाफ 10 मैचों में 2 शतक व 2 अर्धशतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है। 10 पारियों में वो इस टीम के खिलाफ 3 बार नाबाद रहे हैं और इस दौरान 60 चौके वो 21 छक्के भी लगाए हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top