भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जाने वाला है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार भारतीय टीम युवा टैलेंट के साथ मैदान में उतर रही है।
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, लीड्स में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को बिना बारिश की चिंता किए पूरे पांच दिन क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
हेडिंग्ले की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों को मदद देने वाली रही है, खासकर तेज गेंदबाजों को ये पिच ज्यादा फेवर करती है। पहले दिन ही पहली पारी में नई गेंद से बल्लेबाजों को काफी सतर्क रहना होगा क्योंकि पहले सेशन में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट से काफी मदद मिल सकती है। ऐसे में शुरुआती कुछ ओवर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्व हो सकते हैं तो बल्लेबाजों को थोड़ा रुककर खेलना होगा।
मैच में जीत हार कि दिश तय करने के लिए पहली इनिंग में ही बढ़त बनाना फायदेमंद साबित होगा। हेडिंग्ले की इस पिच पर अब तक 84 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि 36 बार दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यही कारण है कि टॉस जीतने के बाद ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करने को देखती हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी सफल रन चेज 404/3 की रही है, जो इस पिच के चेजिंग फ्रेंडली नेचर को दर्शाती है।
इस पिच पर मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, औसत स्कोर भी वैसे-वैसे गिरता जाता है, इसलिए दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है या फिर गेंदबाजी का।
इस बार भारतीय टीम एक बिल्कुल युवा कप्तान शुभमन गिल के साथ मैदान में उतर रही है। पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर साबित होने वाली है। इससे पहले इंग्लैंड में जो सीरीज खेली गई थी, भारतीय टीम ने उसे ड्रॉ कराया था। वहीं इंग्लैंड की टीम इस समय अपने घरेलू मैदान पर अच्छी फॉर्म में चल रही है। बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान हैं उनकी अगुवाई में टीम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बैजबॉल तकनीक से भारत को चुनौती देना चाहेगी।