भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जिसके शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं। भारत- इंग्लैंड के बीच सीरीज से पहले एक बड़ा बदलाव हुआ है, दरअसल, इस टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर इस ट्रॉफी का नाम रखा गया है।
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में इसे पहले पटौदी ट्रॉफी कहा जाता था इस ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने किया। नाम तो बदल दिया गया है लेकिन नई ट्रॉफी का अनावरण अब तक नहीं हो पाया है। बता दें कि, इस ट्रॉफी का अनावरण 14 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के फाइनल के दौरान होना था।
इस कारण हो रही देरी
वहीं अब इस देरी की वजह सामने आई है। कहा जा रहा है कि 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के कारण इसमें देरी हुई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा है कि, अहमदाबाद में हाल ही में हुई दुर्घटना के कारण ट्रॉफी के अनावरण में देरी हुई है। इसे रद्द नहीं किया गया है उम्मीद है कि सीरीज शुरू होने से पहले ट्रॉफी का अनावरण कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि, अहमदाबाद में विमान हादसे में ब्रिटिश नगारिकों की भी मौत हुई थी। एयर इंडिया का ये विमान लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एयर इंडिया के मुताबिक विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। साथ ही क्रू मेम्बर्स के 12 सदस्य भी प्लेन में थे।

