इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में पहले भारत के खेमे में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पहले अर्शदीप सिंह चोटिल होकर चौथे मैच से बाहर हुए और फिर नीतीश रेड्डी भी इंजरी के कारण शेष दोनों मैचों से ही बाहर हो गए। अब तेज गेंदबाज आकाशदीप भी मैनचेस्टर में खेलते नहीं नजर आएंगे, इसकी पुष्टि कप्तान शुभमन गिल ने कर दी है। रिपोर्ट्स में पहले ही कहा जा रहा था कि आकाश का ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलना मुश्किल है। क्योंकि वह इंजर्ड हो गए हैं। गिल ने भी कंफर्म कर दिया कि आकाशदीप चौथे मैच में खेलने के लिए फिट नहीं हैं।