Sorting by

×

IND vs ENG 4th Test: भारत के लिए अच्छी खबर! मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन बेन स्टोक्स नहीं करेंगे गेंदबाजी

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के लिए मौजूदा सीरीज परेशानी खड़ी कर रहे हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया का सिरदर्द बने हुए हैं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवें दिन से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि, बेन स्टोक्स पांचवें दिन भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करेंगे।

दरअसल, स्टोक्स को मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई थी। उनके पैरों में समस्या हो गई थी जिस कारण वह बाहर चले गए थे। वह बाद में बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन सहज नहीं दिख रहे थे। चौथे दिन भी उन्होंने बल्लेबाजी की लेकिन फिटनेस में कहीं न कहीं कमजोर दिखाई दे रहे थे। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक गेंदबाजी नहीं की।

वहीं इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रैस्कोथिक ने स्टोक्स की चोट के बारे में और गेंदबाजी करने को लेकर जानदारी दी। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए ट्रैस्कोथिक ने कहा कि उनको तकलीफ है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि, उनको पैर में अकड़न और दर्द है। बीते कुछ हफ्ते से उनके ऊपर काफी वर्कलोड रहा है। फिर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उनको क्रैम्प हो गए थे। उम्मीद है कि एक रात के आराम के बाद और फिजियोथैरेपी के बाद वह कल मैदान पर वापसी करेंगे।

साथ ही सहायक कोच ने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन जैसे हालात बताएं हैं उसे देखकर लगता है कि स्टोक्स इस मैच में अब जल्दी गेंद नहीं थामेंगे। अगर टीम परेशानी में दिखेगी तो हो सकता है वह आ जाएं। स्टोक्स टीम के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा सकते हैं और ये बात काफी पहले भी देखी गई है। 

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top