भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। लीड्स टेस्ट गंवाकर टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है जिसके बाद भारत एजबेस्टन टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। भारत ने इस मैदान पर कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है पहले दिन बारिश भी खेल खराब कर सकती है ऐसे में टॉस काफी अहम हो जाएगा।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जहां जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है। 2 जुलाई को बर्मिंघम का मौसम भी मैच के अनुकूल नहीं है, पहले दिन यहां बारिश होने की संभावना है। ऐसे में टॉस अहम हो जाएगा और पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद रहेगी।
बर्मिंघम का मौसम
मौसम रिपोर्ट के अनुसार बुधवार, 2 जुलाई को बर्मिंघम में बारिश की संभावना है। लोकल समयनुसार मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा, टॉस 10.30 बजे है और इस समय भी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 20 प्रतिशत बारिश की संभावना के बीच इस समय 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूरे दिन बादल आते जाते रहेंगे और खेल को रोकना भी पड़ सकता है।
वहीं बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा मुश्किल तीसरे सेशन में हो सकती है। इस दौरान हवाएं 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
एजबेस्टन स्टेडियम की पिच
पहले दिन बादल रहेंगे, बारिश की संभावना है। मौसम भी वहां ठंडा है ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी मुश्किल होने वाली है। पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। पहले दिन स्पिनर्स के लिए ज्यादा कुछ नजर नहीं आ रहा। आउटफील्ड तेज रहेगा, जो बल्लेबाजों के पक्ष में जाएगा, अच्छी बाउंस देखने को मिलेगी।