भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथे टेस्ट के पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड का उद्घाटन किया गया। इस दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहे। इंजीनियर पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिनके नाम पर मैनचेस्टर में स्टैंड है।
बता दें कि, इंजीनियर और लॉयड की पूर्व काउंटी टीम लंकाशायर रही है। इस क्रिकेट क्लब ने इन दोनों के नाम पर स्टैंड बनाने का फैसला किया था। इंजीनियर ने लगभग एक दशक तक लंकाशायर की ओर से खेला, जबकि वेस्टइंडीज के पू्र्व कप्तान क्लाइव लायर्ड लगभग दो दशक तक क्लब के साथ रहे और क्लब के इतिहास में बहुमूल्य योगदान दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले आयोजित कार्यक्रम में दोनों दिग्गजों के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया गया। इस सम्मान समारोह में लंकाशायर के दोनों पूर्व खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहे। क्लब द्वारा इस खास सम्मान से दोनों खिलाड़ी भावुक भी दिखे।