Sorting by

×

IND vs ENG: प्रैक्टिस सेशन के बीच Morne Morkel और Arshdeep Singh के बीच हुई फाइट, देखें वीडियो

लीड्स टेस्ट 5 विकेट से गंवाने के बाद भारतीय टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है। 2 जुलाई से एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होगा। इसके पहले आज टीम का ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था। इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। 
यहां तक की जसप्रीत बुमराह ने भी नेट्स में गेंदबाजी की। हालांकि, कल उन्होंने और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी का अभ्यास नहीं किया था। प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी कोच मोर्नी मॉर्कल और भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सामने आया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। 
वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आकाशदीप या अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में जगह बनाएंगे। ऐसे में अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी कोच ने अर्शदीप सिंह के साथ काफी समय बिताया और उन्हें टिप्स भी दिए। 
हालांकि, दोनों मैदान में मस्ती करते दिखे। उनके बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई वाली फाइट देखने को मिली। मोर्कल ने पहले सिंह को चित कर दिया। इसके बाद पंजाबी मुंडे ने आकाशदीप के साथ मिलकर कोच को पटखनी दी। मैदान पर ये फाइट थोड़ी देर चलती रही। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top