2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, उनकी नजर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड पर होगी। अगर इंग्लैंड के खिलाफ पंत शतकों का कोहराम जारी रखते हैं तो वह दूसरे टेस्ट में भी कमाल कर लेंगे।
पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने 44 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 8 शतक जड़े हैं। इनमें से 5 शतक तो इंग्लैंड के खिलाफ ही जमाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पंत का बल्ला खूब बोलता है। अगर एजबेस्टन टेस्ट में वह एक और शतक जड़ लेते हैं तो एक झटके में वो सचिन और कोहली को पछाड़ देंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर 7-7 शतक के साथ टॉप पर हैं। वहीं कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 बार 100 रन का आंकड़ा छुआ है। ऋषभ पंत के नाम भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 सेंचुरी है अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगाते हैं तो वह विराट कोहली को पछाड़ देंगे। इसी के साथ पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की बराबरी भी कर लेंगे जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 6 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।
वहीं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयोंकी बात करें तो यहां भी द्रविड़ का नाम पहले आता है। भारतीय पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 6 शतक लगाए हैं। वहीं ऋषभ पंत सचिन तेंदुलकर के बराबर 4 शतक लगाकर लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर है। अगर मौजूदा सीरीज में पंत के बल्ले से एक और शतक निकलता है तो वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
बता दें कि, ऋषभ पंत ने लीड्स में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ा था। इस मामले में वह एक मैच की दो पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने हैं।